sawmi narayan temple

जयपुर। चित्रकूट स्थित श्री स्वामिनारायण अक्षरधाम मंदिर में दीपों के पर्व दीपावली का उत्सव हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी भव्यता से मनाया जायेगा। इस अवसर पर माँ लक्ष्मीजी एवं ठाकुरजी की विशेष पूजा के साथ भक्तों के बही-खातों (चैपड़ा) का पूजन कर सभी की उन्नति एवं प्रगति की कामना के साथ प्रार्थना की जायेगी।
दीपोत्सव के अवसर पर मंदिर प्रांगण, गार्डन और ठाकुर जी को रंग-बिरंगी रोशनी एवं दीपकों से आकर्षक सजाया गया है। दिवाली के दिन प्रातः 8 बजे से 10 बजे तक सामूहिक बहीखाता पूजन एवं लक्ष्मी पूजन किया जायेगा।

रुप चतुर्दशी के अवसर पर हनुमानजी महाराज की विशेष पूजा की गई। इस अवसर पर संतों द्वारा श्रीहनुमानजी के चरित्रों का गुणगान किया गया। उनकी स्वामी भक्ति और प्रभु के कार्य हेतु तत्परता के गुण हमारे जीवन में उतारने की बात संतों द्वारा बताई गई। एवं अंत में संतों व भक्तो द्वारा हनुमानजी की आरती की गई।

-801 व्यंजनों का भव्य अन्नकूट
प्राचीन वैष्णवी परम्परा के अनुसार दीपावली के अगले दिन ठाकुरजी के समक्ष अन्नकूट का भोग लगाया जाता है। श्री स्वामिनारायण अक्षरधाम मंदिर में दिनांक 28 अक्टूबर 2019 को गोवर्धन पूजा एवं अन्नकूट दर्शन दोपहर 1 बजे से होंगे। इस उत्सव के उपलक्ष्य में 801 प्रकार के व्यंजनों की भव्य एवं आकर्षक झांकी सजाई जाएगी। श्रद्धालु इस दिन गोवर्धन पूजा एवं अन्नकूट की झांकी का दर्शनलाभ ले सकेंगे। 801 व्यंजनों में प्रमुखता से राजस्थानी, गुजराती, पंजाबी, बंगाली, दक्षिण भारतीय एवं अन्य क्षेत्रीय व्यंजनों के साथ नमकीन, मिठाई, बेकरी, ज्यूस आदि भी झांकी में आकर्षक तरीके से सजाए जाएंगे।
इस पावन अवसर पर श्री स्वामिनारायण अक्षरधाम मंदिर के कोठारी पूज्य राजेश्वर स्वामीजी ने भक्तजनों को दीपावली पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए इस भव्य अन्नकूटोत्सव के आयोजन में भक्तिभाव से सम्मिलित होने की प्रार्थना की है।

LEAVE A REPLY