**EDS: SCREENGRABVIA PMO WEBSITE VIDEO** Palasamudram: Prime Minister Narendra Modi addresses after inaugurating the National Academy of Customs, Indirect Taxes & Narcotics (NACIN), at Palasamudram in Sri Sathya Sai district, Tuesday, Jan. 16, 2024. (PTI Photo) (PTI01_16_2024_000315B)

-पीएम मोदी नेशनल एकेडमी ऑफ कस्टम, इनडायरेक्ट टैक्स एंड नार्कोटिक्स इंस्टीट्यूट का इनॉगरेशन किया
अमरावती. अयोध्या में प्राणप्रतिष्ठा से ठीक 6 दिन पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिन के आंध्र प्रदेश-केरल दौरे पर हैं। मंगलवार को उन्होंने लेपाक्षी पहुंचकर 486 साल पुराने वीरभद्र मंदिर में पूजा की। मंदिर परिसर में बैठकर पीएम मोदी ने राम भजन भी किया और रंगनाथ रामायण पर आधारित कठपुतलियों के जरिए प्रदर्शित रामकथा भी देखी। इसके बाद, पीएम मोदी सत्यसाई जिले के पलासमुद्रम पहुंचे। जहां उन्होंने नेशनल एकेडमी ऑफ कस्टम, इनडायरेक्ट टैक्स एंड नार्कोटिक्स इंस्टीट्यूट का इनॉगरेशन किया। यहां मोदी ने कहा कि आज पूरा देश राममय है। खुद महात्मा गांधी भी देश में राम राज्य की बात करते थे। उन्होंने कहा था राम राज्य का विचार ही सच्चे लोकतंत्र का विचार है। आंध्रप्रदेश के बाद पीएम मोदी 17 जनवरी की सुबह केरल के गुरुवयूर मंदिर में पूजा और दर्शन करेंगे, साथ ही शाम 7:15 बजे केरल के कोच्चि में रोड शो भी करेंगे। आज कल पूरा देश राममय है, रामभक्ति में सराबोर है, लेकिन प्रभु श्रीराम का जीवन विस्तार, उनकी प्रेरणा, आस्था, भक्ति के दायरे से कहीं ज्यादा है। प्रभु राम सामाजिक जीवन में सुशासन के ऐसे प्रतीक हैं, जो आपके संस्थान के लिए भी बहुत बड़ी प्रेरणा बन सकते हैं। पहले हमारे यहां प्रोजेक्ट्स को अटकाने, लटकाने और भटकाने की प्रवृत्ति रही है, जिस कारण से देश को बहुत नुकसान हुआ है। पहले बिजनेस से जुड़े लोगों को परेशान किया जाता था। हमने जीएसटी के रूप में देश को नई व्यवस्था दी। इनकम टैक्स को आसान बनाया। इन सारे रिफॉर्म के कारण आज देश में रिकॉर्ड टैक्स कलेक्शन हो रहा है। जब सरकार का कलेक्शन बढ़ा है, तो सरकार जनता का पैसा कई योजनाओं के जरिए जनता को लौटा भी रही है। बीते 10 साल में हमारी सरकार ने लागत का ध्यान रखा है और योजनाओं को समय पर पूरा करने पर जोर दिया है। 2014 में 2 लाख तक की इनकम टैक्स फ्री थी। हमने इसे बढ़ाकर 7 लाख पहुंचा दिया। 2014 के बाद से हमारी सरकार ने जो टैक्स में छूट दी और सुधार किए, उससे करीब ढाई लाख रुपए टैक्स की बचत जनता को हुई है। बीते सालों में टैक्स देने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है। हमने जो जनता से लिया उसे जनता के चरणों में समर्पित कर दिया। यही राम राज्य का संदेश है। नीति आयोग की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक हमारी सरकार के पिछले 9 साल के दौरान करीब 25 करोड़ लोग गरीबी से बाहर निकले हैं। जिस देश में दशकों तक गरीबी हटाओ के नारे दिए जाते रहे, उस देश में 25 करोड़ लोगों का गरीबी से बाहर निकलना ऐतिहासिक है। आपको इस बात को हमेशा याद रखना है। एनएसीआईएन का रोल देश को आधुनिक इकोसिस्टम देने का है। जो देश में व्यापार को आसान बना सके। जो टैक्स कस्टम, नार्कोटिक्स के माध्यम से देश में ईज ऑफ डूइंग बिजनेस को प्रमोट करे। जो गलत प्रैक्टिस से सख्ती से निपटे। मैं युवा ट्रेनी अफसरों से भी मिला। ये अमृतकाल को नेतृत्व देने वाले कर्मयोगियों की पीढ़ी है। आपको सरकार से जो शक्तियां मिली हैं, उसके इस्तेमाल की प्रेरणा भी राम से ही मिलेगी। कई बार लोग अपने कर्तव्य अपनी शपथ को भूल जाते हैं।इसलिए आप सभी अपने कार्यकाल में प्रभु राम की कही बात याद रखें। आंध्र प्रदेश में एनएसीआईएन की स्थापना को केंद्र सरकार ने आंध्र प्रदेश पुनर्गठन अधिनियम 2014 के तहत मंजूरी दी थी। 2022 में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कैंपस के भूमि भूजन में हिस्सा लिया था। तब निर्मला ने कहा था कि इंस्टीट्यूट के लिए पहले चरण में 729 करोड़ रुपये खर्च किए जायेंगे। आईएएस अधिकारियों को जिस तरह मसूरी के लाल बहादुर शास्त्री एकेडमी और आईपीएस अधिकारियों को हैदराबाद के सरदार वल्लभभाई पटेल एकेडमी में ट्रेनिंग दी जाती है। उसी तरह आंध्र प्रदेश के पलासमुद्रम में बना एनएसीआईएन इंस्टीट्यूट IRS अधिकारियों को ट्रेनिंग देगा।

LEAVE A REPLY