Corruption matters relating judges

नयी दिल्ली। उच्चतम न्यायालय का कालेजियम नौ उच्च न्यायालयों में 40 नये न्यायाधीशों की नियुक्त पर फैसला करेगा। इस साल अब तक 106 न्यायाधीशों की नियुक्ति हो चुकी है। कानून मंत्रालय ने 40 न्यायाधीशों की नियुक्ति के लिए नौ उच्च न्यायालयों से मिली सिफारिशों को कालेजियम को भेजा है। एक वरिष्ठ पदाधिकारी ने बताया कि कर्नाटक, झारखंड, गुजरात, मद्रास और त्रिपुरा सहित अन्य उच्च न्यायालयों से अनुशंसाएं प्राप्त हुई हैं।

कानून मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक एक सितंबर तक 24 उच्च न्यायालयों में 666 न्यायाधीश कार्यरत हैं, जबकि स्वीकृत पदों की संख्या है 1079 हैं। इस तरह 413 रिक्तियां हैं। प्रक्रिया के अनुसार उच्च न्यायालय का तीन सदस्यीय कालेजियम उच्चतम न्यायालय के कालेजियम को नामों की अनुशंसा करता है। इन नामों को पहले कानून मंत्रालय को भेजा जाता है जो उम्मीदवार के रिकॉर्ड के बारे में आईबी की एक रिपोर्ट को संलग्न कर उसे अंतिम निर्णय के लिए उच्चतम न्यायालय कालेजियम के पास भेजता है।

LEAVE A REPLY