आसाम। आसाम की यातायात पुलिस की एक मनमानी का वीडियो देशभर में छाया हुआ है। चालान काटने पर उतारु यातायात कर्मियों कैसे यातायात नियमों व नागरिक अधिकारों का उल्लंघन कर रहे हैं, वह इस वीडियो में दिखाया है। वीडियो बनाने वाले युवक को यातायात पुलिस कर्मियों ने कामकाज में बाधा डालने का आरोप लगाते हुए गिरफ्तार कर लिया। बाद में यह वीडियो बाहर आया तो ना केवल यातायात पुलिस की इस मनमानी का पता लगा, बल्कि यातायात पुलिस भी बैकफुट पर आ गई है। दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ जांच शुरु हो गई है। ट्रेफिक पुलिस की इस मनमानी करतूत को फेसबुक पर लाखों लोगों ने लाइव देखा और इसे शेयर भी कर रहे हैं। मामले के मुताबिक पार्थ पी. बोरुआ ने फेसबुक पर आसाम पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े किए। वह अपनी बाइक पर जा रहा था। रास्ते में खड़े कुछ पुलिसकर्मियों ने उसकी बाइक रोकी और दस्तावेज मांगे। वीडियो में दिखाया जा रहा है कि पार्थ ने यह कहते हुए दस्तावेज देने से इंकार कर दिया था कि मौके पर कोई सीनियर अफसर व इंस्पेक्टर नहीं था। इस पर पुलिसकर्मियों ने चाबी निकाल ली। उनसे कानूनी जानकारी मांगी तो कुछ भी कहने से इंकार कर दिया। इस मामले में पार्थ व पुलिसकर्मियों में कहासुनी भी हुई। बाद में पुलिस ने पार्थ को आईपीसी की धारा 294 और 353 के तहत गिरफ्तार कर लिया। उस पर पुलिसकर्मियों से बदसलूकी और राजकार्य में बाधा डालने का आरोप लगाया है। इस मामले को लेकर तैयार वीडियो को फेसबुक लाइव पर अभी तक सात लाख से अधिक व्यूज मिल चुके हैं। हजारों लोग शेयर कर चुके हैं। वीडियो के सामने आते ही पुलिस प्रशासन सकते में है। मामले की जांच शुरु कर दी है।

LEAVE A REPLY