नई दिल्ली। पाकिस्तान में सूफी और शिया दरगाहों पर आतंकी हमले रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। शिया और सूफी दरगाहों पर आतंकी हमलों के बाद अब पाकिस्तान के पंजाब सूबे के सरगोधा स्थित दरबार मोहम्मद अली सूफी दरगाह में खूली खेल हुआ। एक जने ने धारदार हथियारों से दरगाह में आए लोगों पर हमले किए। बीस लोगों की जान जा चुकी है। बताया जाता है कि हत्यारा दरगाह में रखवाली करता था और उसने ही लोगों पर हमला किया। पुलिस ने उसे दबोच लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है कि यह आतंकी हमला है या किसी बात पर गुस्सा खाकर हमले को अंजाम दिया गया। हत्यारे के तीन-चार साथियों को भी हिरासत में ले रखा है। इन पर यह भी आरोप है कि दरगाह में नशीली दवा भी देते थे। पुलिस इस पर भी जांच कर रही है कि कहीं नशे के कारोबार के चलते या नशे में तो हमला नहीं कर दिया है।
































