local body elections

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी में उठ रहा विवादों का भंवर अब भी थमने का नाम नहीं ले रहा है। हाल ही जहां कद्दावर नेता कुमार विश्वास को मान मन्नौवल के बाद पार्टी ने उन्हें राजस्थान का प्रभार दिया तो विधायक अमानतुल्ला खान को पीएसी से निंलबित कर दिया। जिससे विवाद कुछ शांत होता नजर आया। लेकिन पार्टी में एक बार फिर विवाद उठने की आशंक जताई जाने लगी है। यह स्थिति निलंबित विधायक अमानतुल्ला खान के मामले में उभरकर सामने आई है। जहां अमानतुल्ला को 2017-2018 के लिए विधानसभा की समितियों के पुर्नगठन के लिए जारी आदेश में 6 समितियों में जगह दे दी गई। अमानतुल्ला के साथ ही अश्लील सीडी कांड को लेकर चर्चाओं में आए और जेल गए बर्खास्त मंत्री संदीप कुमार को भी एससी-एसटी समिति का सदस्य बनाया गया। अमानतुल्ला को एससी-एसटी समिति के साथ ही विधायकों के वेतन भत्ते संबंधी समिति, विशेषाधिकार समिति, गैर सरकारी एवं प्रस्ताव समिति, आचार समिति का सदस्य बनाया तो अल्पसंख्यक कल्याण समिति का अध्यक्ष बना दिया गया। चालू हुए नए वित्तीय वर्ष के लिए विधानसभा की कुल समितियों का पुर्नगठन किया गया है। विधानसभा समितियों के पुर्नगठन संबंधित आदेशों के बाद जो स्थिति निकल कर सामने आई। उससे तो कुमार विश्वास के समर्थक विधायकों का कद घट गया है। बता दें अमानतुल्ला को कुमार विश्वास के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी करने के मामले में पार्टी से निलंबित कर दिया गया था। हालांकि कुमार विश्वास ने अमानतुल्ला को एक मोहरा करार देते हुए कहा था कि उनके पीछे कोई ओर चेहरा साजिश में लगा हुआ है। विधानसभा समितियों के इस पुर्नगठन के बाद पार्टी के सामने एक बार फिर नए सिरे से बखेड़ा फैलने की प्रबल संभावनाएं बन गई है।

-जनप्रहरी की ताजातरीन खबरों के लिए लाइक करें।

1 COMMENT

  1. ये तो होना ही था
    धन्यवाद जनप्रहरी एक्स्प्रेस

LEAVE A REPLY