नई दिल्ली। दिल्ली के बवाना में 23 अगस्त को होने वाले उप चुनाव से पहले सोमवार को सीएम अरविंद केजरीवाल ने एक सभा में दावा किया कि दिल्ली के ग्रामीण इलाके के लिए जितना काम उनकी सरकार ने किया, उससे पहले किसी दूसरी सरकार ने इतना काम नहीं किया।

अपने ढाई साल के कार्यों को गिनाते हुए कहा कि पार्टी आम जन के हितों को ध्यान में रखते हुए कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि उन्होंने मंत्री पद के लिए कैलाश गहलोत को चुना। ताकि ग्रामीण इलाके से जुड़े मुद्दों को पूरे प्रभावी तरीके से समय रहते निपटाया जा सके।

-दिल्ली पर केन्द्रीत है ध्यान
गौरतलब है कि जिस तरह से आम आदमी पार्टी की लोकप्रियता का ग्राफ गिरा। उससे अब पार्टी को नए सिरे से मंथन करने को मजबूर कर दिया है। यही वजह रही कि पार्टी के थिंक टैंक का मानना है कि अब उसे राष्ट्रीय महत्वाकांक्षा का त्याग कर दिल्ली पर ही पूरा फोकस करना होगा। जिस लिहाज से पंजाब में पार्टी का प्रदर्शन रहा। उससे अब पार्टी गुजरात व हिमाचल विधानसभा चुनाव में उतरने की अपनी योजना को छोड़ दिया है। अब पार्टी खुद को दिल्ली स्तर पर ही मजबूत करने में जुटी है।

LEAVE A REPLY