Nine arrested in bank kidnapping case

अगरतला। त्रिपुरा ग्रामीण बैंक के चार कर्मचारियों के अपहरण के सिलसिले में नौ बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया गया और उनके पास से 38 लाख रुपये बरामद किए गए। गोमती जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) नबद्वीप जमतिया ने कहा कि कल रात राजधानी अगरतला के कृष्णनगर इलाके से सभी नौ अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया। जमतिया ने कहा, ‘‘बदमाशों ने शुरूआत में 65 लाख रुपये की फिरौती मांगी थी लेकिल 50 लाख रुपये मिलने के बाद चारों को छोड़ दिया। कल रात की गयी छापेमारी में बदमाशों के पास से 38 लाख रुपये बरामद किए गए।’’ गत 25 नवंबर को चारों कर्मचारी – शाखा प्रबंधक तन्मय भट्टाचार्य (30), सहायक प्रबंधक (28) और कर्मचारी रक्तिम भौमिक (31) एवं सुब्रत देबबर्मा (32) काम के बाद घर लौट रहे थे जब उन्हें गोमती जिले में तैदू इलाके में अपहृत कर लिया गया।

एएसपी ने कहा कि उन्हें एक दिसंबर को छोड़ दिया गया। रक्तिम ने अपनी आपबीती सुनाते हुए कहा, ‘‘उन्होंने अपहरण करने से पहले मुझे और तन्मय को मारा पीटा। हमें जंगल में मीलों चलने को मजबूर किया गया, यहां तक कि पेड़ों से बांधा गया।’’ उसने बताया कि अपहरणकर्ता हर दिन अपना ठिकाना बदलते थे और ‘हमें दूषित खाना-पानी दिया।’’

LEAVE A REPLY