bhaajapa se samajhauta saphal nahin hone par lojapa ladegee dau so vidhaanasabha seeton par chunaav

जयपुर। राजस्थान विधानसभा चुनाव के मध्यनजर लोक जनशक्ति पार्टी द्वारा आज पिंकसिटी प्रेस क्लब में एक महत्वपूर्ण पत्रकार वार्ता आयोजित की गई। जिसमें लोजपा और दलित सेना के पदाधिकारियों ने आगामी चुनाव की रणनीति को लेकर गम्भीरता से अपने विचार रखे।
प्रेस वार्ता को सम्बोधित करते हुये लोक जनशक्ति पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष सूरज कुमार बुराहडिया ने कहा कि राजस्थान प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर पार्टी ने पूरी तरह कमर कस ली है। चुनाव की रणनीति बनाई जा रही है जिसके लिये पूर्व में ही पार्टी अपने विभिन्न प्रकोष्ठ और एक चुनाव संचालन समिति का गठन कर चुकी है। उन्होंने कहा कि लोक जनशक्ति पार्टी राजस्थान में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबन्धन की तर्ज पर राजस्थान विधानसभा चुनाव भारतीय जनता पार्टी के साथ समझौता कर लड़ना चाहती है जिसके लिये लोजपा के पदाधिकारी हाल ही में भारतीय जनता पार्टी प्रदेशाध्यक्ष मदन सैनी से मिले थे और आगामी विधानसभा में 15 सीटों पर लोजपा के प्रत्याशी उतारने की मांग की थी। उन्होंने बताया कि 15 सीटों की मांग को लेकर भारतीय जनता पार्टी की ओर से अभी तक कोई जवाब नहीं मिला है।

बुराहडिया ने गम्भीरता पूर्वक कहा कि लोक जनशक्ति पार्टी की सीटों को लेकर भारतीय जनता पार्टी से सहमति नहीं बनती है तो लोजपा राजस्थान में सभी 200 विधानसभा क्षेत्रों में स्वतंत्र रूप से अपने प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतारेगी। उन्होंने बताया कि लोक जनशक्ति के सुप्रीमों व केन्द्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम को संसद में पुन: अध्यादेश के माध्यम से लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई उसके सार्थक परिणाम चुनाव में देखने को मिलेगें। दलित सेना के प्रदेशाध्यक्ष महेन्द्र कुमार ओझा ने वार्ता को सम्बोधित करते हुये कहा कि अनुसूचति जाति, जनजाति वर्ग के लोग हमेशा से ही चुनावों में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते रहे है।

LEAVE A REPLY