अजमेर राजस्थान ब्राह्मण महासभा के जिलाध्यक्ष पण्डित सुदामा शर्मा के नेतृत्व में व पदाधिकारियों ने आज अजमेर कलेक्ट्रेट के बाहर राज्यमंत्री वासुदेव देवनानी का पुतला फुंक कर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी  और मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के नाम ज्ञापन कलेक्टर को दिया गया। जिसमें शिक्षा राज्यमंत्री वासुदेव देवनानी द्वारा ब्राह्मण समाज को अपमानित करने के सर्न्दभ में पत्र लिखा गया। जिसमें राजस्थान सरकार में आपके सहयोगी शिक्षा राज्यमंत्री वासुदेव देवनानी ने 8 अप्रैल 2017 को जयपुर मे पत्रकारों द्वारा स्वंय को प्रोफेसर लिखने पर दायर राजस्थान न्यायालय में रिट पर प्रतिक्रिया जाननी चाही तो उन्होंने ब्राह्मण समाज पर अपमानजनक टिप्पणी की, सिर्फ इसलिए कि परिवादी ब्राह्मण समाज से है। दिनांक 10 अप्रैल 2017 को भी समाज द्वारा आपके माध्यम से समाज ने एक ज्ञापन दिया था, परन्तु कोई कार्यवाही नहीं हुई है। आज समाज इसके विरोध स्वरूप पुतला फूँक रहा है, और आपसे आग्रह है ऐसे व्यक्ति को तुरन्त पद से मुक्त किया जावें जो शिक्षामंत्री होते हुऐ फर्जी उपाधि का प्रयोग कर स्वंय को शिक्षाविद् साबित करता आया है, ऐसे व्यक्ति ने मतदाताओं, समाज, विद्यार्थियों की आंखों मे वर्षों से धूल झोंकी है। राजस्थान के शिक्षामंत्री वासुदेव देवनानी जिस तरह टिप्पणी करके ब्राह्मण भावनाओं को ठेस पहुंचाई है जिसका खामियाजा उनको भुगतना चाहिए. यदि मंत्री वासुदेव देवनानी ने माफी नहीं मांगी तो पूरे राजस्थान में आन्दोंलन होगा तथा पूरे राजस्थान में जहां भी जाऐगें, वहां पर विरोध का सामना करना पड़ेगा। राजस्थान ब्राह्मण के जिलाध्यक्ष पण्डित सुदामा शर्मा, सचिव लोकेश भिण्डा, एडवोकेट विवेक पाराशर, एडवोकेट कृष्ण गोपाल जोशी, पारिक समाज के जिलाध्यक्ष ओम प्रकाश पारीख, युवा कांग्रेस अध्यक्ष लोकेश शर्मा, राजस्थान विधि प्रकोष्ठ के योगेन्द्र ओझा, सुशील पारीख, एडवोकेट महेन्द्र उपाध्याय, वेद प्रकोष्ठ के अध्यक्ष बाबूलाल दाधीच, एडवोकेट श्याम सुन्दर शर्मा, एडवोकेट सांवरलाल जी शर्मा, अजय शास्त्री, आम आदमी पार्टी की जयश्री शर्मा, रागिनी चतुर्वेदी, अशोक शर्मा, लोकेश भिण्डा आदि उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY