Automatic medicines
Automatic medicines

जयपुर। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य तथा सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री डाॅ. रघु शर्मा ने अजमेर में कालेड़ा स्थित कृष्ण गोपाल आयुर्वेद भवन में बाॅयलर तथा आटोमैटिक प्लांट का शुभारम्भ किया। इस स्वचलित प्लांट से औषधियों का निर्माण परिशुद्धता के साथ कम लागत से हो पाएगा।

डाॅ. शर्मा ने कहा कि राजस्थान में आयुर्वेद के विकास की अपार संभावनाएं हैं। देश में पांच आयुर्वेद विश्वविद्यालयों में से एक जोधपुर में है। यहां पंचकर्म, रसायन शाला, औषधालय जैसी सुविधाएं उपलब्ध हैं। कालेड़ा धर्मार्थ ट्रस्ट के विकास में संसाधनों की कोई कमी नहीं रहेगी। यहां पूर्व में पीने के पानी विद्यालय, सड़क, आईटी सेन्टर की सुविधा प्रदान की गई है। इसी प्रकार आगे भी सुविधाएं उपलब्ध करवायी जाएंगी। अजमेर डेयरी के अध्यक्ष श्री रामचन्द्र चौधरी ने कहा कि अजमेर डेयरी के द्वारा आयुर्वेद भवन को निर्धारित छूट पर घी एवं अन्य सामग्री उपलब्ध करवायी जाती रहेगी।

ट्रस्ट के अध्यक्ष दीनबंधु चौधरी ने कहा कि स्वामी कृष्णानंद एवं ठाकुर श्री नाथूसिंह का सपना आज आॅटोमैटिक प्लांट के शुभारम्भ के साथ ही पूर्ण हो गया। भवन द्वारा शुद्धता एवं सम्पूर्ण घटक द्रव्यों के साथ औषधि निर्माण परम्परा आगे भी जारी रहेगी। पूर्व प्रधानमंत्री मोरारजी देसाई एवं राजीव गांधी ने भी ट्रस्ट की औषधियों की सराहना की है। यहां 355 प्रकार की शास्त्रोक्त औषधियां निर्मित की जाती हैं। साथ ही औषधालय, चल चिकित्सालय जैसी गतिविधियां भी संचालित की जा रही हैं।

LEAVE A REPLY