बेंगलुरू। पाकिस्तान की आपत्ति के बाद अंडर-19 क्रिकेट एशिया कप टूनार्मेंट को बेंगलुरू से मलेशिया स्थानांतरित कर दिया गया है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने भारत में इस टूनार्मेंट के आयोजन को लेकर आपत्ति जताई थी। इसके बाद टूनार्मेंट को स्थानांतरित किया गया। इसका आयोजन नवम्बर में होगा। पीसीबी ने भारत तथा पाकिस्तान की सरकारों के बीच मौजूदा राजनीतिक हालात को देखते हुए भारत की यात्रा को लेकर संदेह जाहिर किया था। इस टूनार्मेंट में पाकिस्तान, भारत, बांग्लादेश और श्रीलंका की टीमों ने स्वाभाविक योग्यता हासिल की है और इसके अलावा कतर, साउदी अरब, ओमान और बहरीन इसमें हिस्सा लेंगे।

LEAVE A REPLY