नई दिल्ली. इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से 2 हेड कांस्टेबल को गिरफ्तार किया गया है। इन पर दुबई और मस्कट से आए अलग-अलग पैसेंजर्स से जांच के नाम पर 50 लाख रुपए का सोना छीनने का आरोप है। दो पैसेंजर्स ने बताया कि पुलिसकर्मी उन्हें जांच के नाम पर जंगल में ले गए। वहां उनसे सोना छीन लिया और मारपीट भी की। शिकायत के बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि ये दोनों आईजीआई एयरपोर्ट पुलिस स्टेशन के स्पेशल ऑपरेशन स्क्वाड में तैनात थे। दोनों ने मस्कट और कतर से आए कुछ पैसेंजर्स को जांच के नाम पर रोका था। इनसे करीब 50 लाख रुपए का सोना छीन लिया। मस्कट से आए राजस्थान के एक शख्स ने 24 दिसंबर को इस मामले में शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया कि 20 दिसंबर को 2 पुलिसकर्मी उन्हें एयरपोर्ट से जांच के नाम पर अपने साथ जंगल वाले इलाके में ले गए। यहां पुलिसकर्मियों ने उनसे 600 ग्राम सोना छीन लिया और उनके साथ मारपीट भी की। 20 दिसंबर को ही दुबई से वापस आए हैदराबाद के एक शख्स ने भी दोनों पुलिसकर्मियों के खिलाफ 400 ग्राम सोना छीनने की शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने बतााया कि हम विदेश से अपने मालिक के लिए सोना लेकर आए थे। पैसेंजर्स की शिकायत पर पुलिस ने जांच शुरू की और दोनों हेड कांस्टेबलों को गिरफ्तार कर लिया। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि ये पैसेंजर्स सोना तस्करी कर भारत लाए थे। हालांकि पुलिस या एयरपोर्ट के अधिकारियों की ओर से इस बारे में पुष्टि नहीं की गई है।

LEAVE A REPLY