पाली. भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो जालोर की टीम ने पाली जिले में कार्रवाई करते हुए एक पटवारी और उसके दलाल को 30 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के महानिदेशक भगवान लाल सोनी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि एसीबी जालोर इकाई को शिकायत मिली थी की एसडीएम कोर्ट के फैसले की पालना में रिकॉर्ड दुरुस्ती कराने के एवज में कमल किशोर पटवारी हल्का द्वितीय अपने दलाल चीकू राम सांसी के जरिए 30000 की रिश्वत मांग रहा है।
एसीबी ने इस शिकायत का सत्यापन कराया और सही पाए जाने पर एसीबी जालौर इकाई के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महावीर सिंह के नेतृत्व में गठित टीम ने कार्रवाई करते हुए पटवारी कमल किशोर पुत्र ताराचंद दर्जी निवासी मकान नंबर 240 आशापुरा नगर खोडेपुरा बालाजी रोड पाली हल्का द्वितीय पटवारी पाली और उसके दलाल चीकू राम बन्नाराम सांसी निवासी सांसी गली नयागांव ट्रांसपोर्ट नगर पाली को गिरफ्तार किया ।

LEAVE A REPLY