– कैबिनेट मंत्री ने अधिकारियों को लगाई फटकार
अलवर. जिले में साढ़े 4 महीने से गायब 13 साल के किशोर का कंकाल मिलने से सनसनी फैल गई। अवैध ब्लास्टिंग माफिया पर हत्या की आशंका जताई गई है। मौके पर पहुंची कैबिनेट मंत्री शकुंतला रावत ने पुलिस अधिकारियों को कहा यह कौन से मेरे रिश्तेदार है, जांच नहीं करते हो तो गेट आउट, दूसरी जगह जाओ। मुझे और गांव वालों के बीच में आकर यह बताओ कि यह आरोपी था। डिप्टी मृत्युंजय मिश्रा ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। पीड़ित परिवार से बातचीत की गई है। मामले का जल्द खुलासा किया जाएगा। किशोर की पहचान गिरिराज पुत्र रामनिवास के रूप में हुई है। ग्रामीणों ने बताया कि रामनिवास के घर के पास कुछ लोग अवैध खनन करते हैं। ब्लास्ट से पत्थर के टुकड़े दूर तक जाते थे। बताया जा रहा है कि रामनिवास कई बार अवैध ब्लास्टिंग की शिकायत कर चुका था। गांव वाले इसी को उसके बेटे की मौत का कारण मान रहे हैं। अंदेशा है कि किशोर की मौत होने पर उसे पहाड़ पर फेंक दिया गया किशोर की खोपड़ी भी फटी हुई है। ऐसा लगता है ट्रैक्टर के नीचे आया हो।
गांव की महिलाएं पहाड़ में घास काटने गई थी। महिलाओं को कंकाल दिखा। पास में ही पायजामा पड़ा था। इससे उनको संदेह हुआ तो गांव के लोगों ने बताया। जहां कंकाल मिला, वहां से हाथ-पैर की हड्डियां, कपड़े और चप्पल भी मिली।

LEAVE A REPLY