high court

जयपुर। एलडीसी भर्ती-2०13 की लिखित परीक्षा में रंग के संबंध में पूछे गए प्रश्न के विवादित उत्तर के मामले में राजस्थान हाईकोर्ट में मुख्य न्यायाधीश प्रदीप नान्द्गजोग और इन्द्गजीतसिंह की खंडपीठ ने दोनों पक्षों की बहस सुनकर फैसला सुरक्षित रख लिया। इस संबंध में एकलपीठ के आदेश के खिलाफ आरपीएससी ने डी बी में अपील दायर कर रखी है। भर्ती परीक्षा में आरपीएससी ने प्रश्न पूछा था कि प्रिज्म आपतित सफेद प्रकाश को सात रंगों की एक पट्टी में विभक्त करता है। इस पट्टी के बीच का रंग कौनसा है। प्रश्न का उत्तर हरा बताते हुए कुछ अभ्यर्थियों ने हाईकोर्ट में चुनौती दी थी। जबकि आरपीएससी ने इसका रंग पीला बताया था। हाईकोर्ट की एकलपीठ ने भी इसे हरा मानते हुए आयोग को संशोधित परिणाम जारी करने को कहा था। आदेश को खंडपीठ में चुनौती दी गई।

LEAVE A REPLY