Home Minister guilty for Udaipur incident: Dudi

पर्यटन सीजन में उदयपुर में साम्प्रदायिक तनाव बेहद चिंताजनक, राजसमंद की घटना के प्रति सरकार की लापरवाही से बिगड़े हालात
जयपुर। राजस्थान विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष रामेश्वर डूडी ने उदयपुर में हुई घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए इसके लिए गृहमंत्री गुलाबचन्द कटारिया को दोषी ठहराया है। डूडी ने कहा है कि प्रदेश के गृहमंत्री के शहर में इस तरह का उपद्रव और तनाव प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सीधा तमाचा है। गुरूवार को उदयपुर शहर में बने तनावपूर्ण माहौल से यह स्पष्ट हो गया है कि सरकार प्रदेश में साम्प्रदायिक तनाव को रोकने में नाकाम रही है तथा राजसमंद की घटना को लेकर सरकार का रवैया विवेकहीन और लापरवाही भरा रहा है। नेता प्रतिपक्ष रामेश्वर डूडी ने शुक्रवार को एक बयान जारी कर कहा कि पिछले दिनों राजसमंद में एक व्यक्ति की निर्मम हत्या हुई। उसके बाद मृतक के शव को जलाकर इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया गया।

इसके बाद से ही उदयपुर संभाग में बेहद तनाव की स्थिति थी और सोशल मीडिया पर लगातार आपत्तिजनक संदेश वायरल हो रहे थे लेकिन प्रदेश के गृहमंत्री गुलाबचन्द कटारिया को अपने ही संभाग और शहर के हालात की खोज-खबर नहीं थी। डूडी ने सवाल किया कि जब पुलिस ने 13 दिसम्बर को उदयपुर शहर में धारा 144 लगा दी थी। उसके बाद वहां दिन भर उपद्रव और तनाव की स्थिति कैसे बनी तथा दूसरे जिलों से हजारों की संख्या में युवक उदयपुर शहर में जमा कैसे हो गये। डूडी ने कहा कि उदयपुर शहर में दिसम्बर के दूसरे पखवाड़े में पर्यटन सीजन चरम पर रहता है और साल के आखिरी दिनों में उदयपुर में हजारों की संख्या में पर्यटक आते हैं। ऐसे में वहां साम्प्रदायिक तनाव के हालात बहुत ही चिंता का विषय है। सरकार को इस समूचे मामले को गंभीरता से लेकर वहां हालात सामान्य बनाने के प्रयास करने चाहिये।

LEAVE A REPLY