Sunrisers Hydrabad

जयपुर। आईपीएल मैच कÞ पास वितरण में अनियमितओं के मामले में राजस्थान हाईकोर्ट ने कहा है कि आरसीए की बैठक में वोट डालने वाले सदस्य एवं जुड़े हुए लोगो को दो-दो पास दिए जाए। न्यायाधीश एम.एन. भंडारी की एकलपीठ ने आरसीए के कोटे के 1० प्रतिशत पासों को राजस्थान रॉयल्स फ्रेंचाइजी को एग्रीमेंट कÞ तहत वितरित करने कÞ लिए कहा है। मामले का अंतिम निस्तारण करने के लिए हाईकोर्ट 6 जुलाई तय की है।

सुनवाई कÞ दौरान सरकार ने प्रति मैच 2० लाख रुपए के हिसाब से आरसीए पर बकाया राशि 1.4० करोड़ रुपए दिलवाने का आग्रह किया। जिस पर हाईकोर्ट ने आरसीए को इसकÞ लिए अलग से सुरक्षित रखने को कहा है। आरएस नांदू ने सभी कर्मचारियों का वेतन दिलवाने का आग्रह किया। आरसीए ने स्थाई कर्मचारियों को भुगतान कर दिया है और कुछ कर्मचारियों की सत्यता की जांच की जा रही है। जयश्री एंटरप्राइजेज ने स्टेडियम में पवेलियन एवं बॉक्स बनाने पर खर्च हुई 54.5० लाख रुपए की राशि का भुगतान मांगा, जिसे हाईकोर्ट ने यह कहते हुए दिलाने से इंकार कर दिया कि इसके लिए दूसरे कानूनी उपचार मौजूद हैं।

LEAVE A REPLY