-ताडकेश्वर मंदिर में भक्तों से पार्किंग शुल्क वसुलने का विरोध हुआ तेज

जयपुर. जयपुर में चैड़ा रास्ता स्थित प्राचीन श्री ताड़केश्वर महादेव मंदिर के बाहर धरोहर बचाओ समिति तथा विभिन्न हिन्दु संगठनों ने पार्किंग शुल्क के नाम पर वसुले जा रहे जजिया कर का विरोध कर प्रदर्शन किया। समिति के संरक्षक भारत शर्मा ने बताया कि श्री ताडकेश्वर महादेव मंदिर जयपुर स्थापना काल से पूर्व का मंदिर है और यहां प्रतिदिन 20 से 25 हजार भक्त महादेव की सेवा पूजा करने आते है। ऐसे में भक्तों से पार्किंग शुल्क वसुलना अनुचित है.यह हिन्दु धर्म की आस्ता के साथ खिलवाड़ है। इसी व्यवस्था के विरोध में श्री ताडकेश्वर मंदिर के बाहर प्रदर्शन किया गया, जिसमें ‘जजिया कर बंद करो-बंद करो बंद करो, भक्तो से लूट खसोट बंद करो-बंद करो बंद करो, निगम प्रकाशन होश में आयो-होश में आओ होश में आओ, हर हर महादेव’ जैसे नारे लगाये गये। बाद में वहां पार्किंग शुल्क वसुलने वाले कर्मचारियों से सम्बंधित ठेकेदार को बुलाकर बात करने का प्रयास किया गया। किन्तु ठेकेदार वहां उपस्थित नहीं हुआ तो कार्यकर्ताओं ने वहां वसुली जा रही पार्किंग शुल्क को बंद करवा दिया और पार्किंग निशुल्क करवा दी। भारत शर्मा ने बताया कि मंगलवार को इस संबध में मेयर अशोक लाहोटी को ज्ञापन सौपा जायेगा और मांग की जायेगी कि चैडा रास्ता में गोपाल
जी का रास्ता से त्रिपोलिया बाजार तक पार्किंग निशुल्क कि जावे। जिससे श्रद्धालुओ को किसी भी प्रकार की असुविधा ना हो। इस अवसर पर भवानी शंकर शर्मा, मंदिर पुजारी विक्रांत व्यास, पारीक जागृति सेवा समिति के महामंत्री दिनेश पारीक, कदम्ब कुण्ड एवं तालकठोरा विकास समिति के अध्यक्ष मनीष सोनी, भारतीय युवा शक्ति संघ के शहर अध्यक्ष सुंदर कश्यप, मूर्तिकार मुकुल शर्मा, मनीष शर्मा, कुलदीप मीणा, तपीश शर्मा, नीतेश नागर, ओमप्रकाश शर्मा, गोविन्द सोनी पीनल पटेल सहीत सैकड़ो कार्यकत्र्ता उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY