Hollywood should be inclusive for everyone: Jessica Chastain

लॉस एंजिलिस। अभिनेत्री जेसिका चेस्टन का कहना है कि हॉलीवुड का रूख लिंग या नस्लीय आधार पर भेदभाव किए बिना, सबके लिएसमावेशी होना चाहिए। एंटरटेनमेंट टुनाइट की खबर के अनुसार जेसिका ने कहा कि हॉलीवुड में लोग यौन शोषण का मुद्दा खुलकर उठारहे हैं, जो स्थिति को बेहतर बनाने में मदद कर रहा है।जेसिका ने कहा,  “फिल्म जगत में अक्सर लोगों को बातें गुप्त रखने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है….महिलाओं से जुड़ी कहानियां नदिखाना और अपनी खुद की कहानियों को प्राथमिकता देना, और भी बहुत कुछ… कई समूहों की अनदेखी…दमेरे लिए यह ऐसा फिल्म जगतनहीं है जिसका मैं वास्तव में हिस्सा बनना चाहती हूं।” उन्होंने कहा,”मुझे लगता है कि यह केवल लिंग भेद से संबंधित नहीं है। यह फिल्मजगत में मौजूद हर चीज के बारे में है। मेरा मतलब है…इस फिल्म जगत में, हम बेहद जल्दी मौजूदा प्रशासन या विश्व में चल रही बातों से खुद को अलग कर लेते हैं। मैं एक ऐसा फिल्म जगत चाहती हूं, जिसमें सब कुछ हो।”

LEAVE A REPLY