नई दिल्ली। कोलकाता में बुधवार को एक एयर होस्टेस की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक एयर होस्टेस इंडियो एयरलाइंस में बतौर लीड केबिन अटेंडेंट के पद पर कार्यरत थी। पुलिस को उसकी बॉडी उसके अपॉर्टमेंट के बाहर सड़क पर अर्धनग्नावस्था में पड़ी मिली।

हालांकि उसकी मौत की वजह अभी सामने नहीं आई है, फिर भी पुलिस मामले को लव ट्राइएंगल से जोड़कर देख रही है। पुलिस के अनुसार शिलांग निवासी 22 वर्षीय एयर होस्टेस खोंगशीक इंडिगो एयरलाइंस में कार्यरत थीं। वह कोलकाता के केस्टोपुर एरिया में स्थित अपॉटमेंट की चौथी मंजिल पर फ्लैट में रहती थी। यह अपॉर्टमेंट एयरपोर्ट के काफी नजदीक है। जो उसके पिता ने कुछ माह पूर्व ही खरीद कर दिया था।

-मनाई थी दोस्त की बर्थडे पार्टी
मंगलवार की सुबह खोंगशीक के एक मित्र का बर्थ डे था। ऐसे में उसके फ्लैट पर ही इस पार्टी का आयोजन किया गया। पार्टी के दौरान उसके साथ 4 अन्य लोग भी थे। आस-पास के लोगों के अनुसार रात को उसके फ्लैट से तेज आवाजें आ रही थी। बुधवार की सुबह लोगों को उसके फ्लैट के नीचे सड़क पर खोंगशीक की लाश पड़ी मिली। जो अर्धनग्न अवस्था में थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना किया तो 2 युवक शराब के नशे में गाफिल पड़े मिले। जिन्हें पुलिस ने हिरासत में ले लिया। मौके से बीयर की कई बोतलें मिली।

-हादसा या सुसाइड
मामला सामने आने के साथ ही पुलिस ने जांच शुरू कर दी। पुलिस का कहना है कि संभवत: लव ट्राइएंगल ही इस हादसे की वजह बना हो सकता है। फिर भी यह हादसा था या सुसाइड इसकी जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ साफ हो सकेगा। वहीं उसके दोनों दोस्तों से भी पूछताछ की जा रही है। मौके पर फोरेंसिक टीम ने भी साक्ष्य जुटाए हैं।

LEAVE A REPLY