मुबंई। बरसात को मौसम इन दिनों अपने चरम पर है देश के कई हिस्सों में अच्छी बारिश हो रही है। जिसमें कई जिले तो ऐसे हैं जहां लोगोंं को बाढ़ जैसे हालातों का या यूं कहें की बाढ़ का सामना करना पड़ा है। तो कहीं तो बारिश के पानी ने हद ही कर दी आम-आदमी की कमर ही तोड़ कर रख दी है। कोई बेघर हो गया है तो किसी को खाने के लाले पड़े है। इसी सिलसिले में अब बरसात मुंबई पर कहर बनकर टूटी है। मुंबई में दिनभर से बारिश हो रही है जिसने मूसलाधार बारिश का रूप ले लिया है जिससे कभी न थमने वाली मुंबई भी अब बंद कमरों तक सिमट गई है। और लोग घरों में रहने को मजबूर हो गए हैं। मंगलवार शाम जारी आंकड़ों के मुताबिक सुबह आठ बजे से दोपहर तीन बजे तक 105 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई। बारिश की वजह से जलभराव होने से कई ट्रेनें और फ्लाइटें देर से चलीं।

मुंबई में इन दिनों गणेश चतुर्थी के पर्व मनाया जा रहा है, ऐसे में इस भारी बारिश के कारण कई गणेश पंडालों में भी पानी भर गया है। बीएमसी लगातार जलजमाव खत्म करने का प्रयास कर रही है पर ये नाकाफी साबित हो रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सीएम फडनवीस से मुंबई के हालात की जानकारी ली। पीएम मोदी ने केंद्र की ओर से महाराष्ट्र सरकार को सभी तरह की सहायता मुहैया कराने का आश्वासन दिया है। पीएम ने मुंबई और प्रभावित इलाकों के लोगों को सुरक्षित रहने और सभी तरह की सावधानियां बरतने को कहा है। बीएमसी के मुताबिक मुंबई के सांताक्रूज इलाके में सबसे ज्यादा बारिश हुई। आज सुबह आठ बजे से दोपहर तीन बजे तक यहां 126 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई. बारिश की वजह से यहां भारी ट्रैफिक जाम लगा हुआ है। मुंबई एयरपोर्ट पर हवाई सेवा बहाल हो गई है। बारिश और लो विजिबिलिटी की वजह से करीब एक घंटे तक विमानों की आवाजाही रोक दी गई थी। मुंबई में आज सुबह आठ बजे से दोपहर तीन बजे तक 105 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई है। भारी बारिश से जूझ रही मुंबई के लिए इटउ ने इमरजेंसी हेल्पलाइन नंबर 1916 जारी किया है। मुंबई से उड़ान भरने वाली सभी फ्लाइटें एक घंटे देर से चलेंगी। एयरपोर्ट अथॉरिटी के मुताबिक लो विजिबिलिटी की वजह से कुछ समय के लिए देर से फ्लाइटें देर से उड़ान भरेंगी। मुंबई एयरपोर्ट पर पिछले एक घंटे से विमानों की आवाजाही ठप है। सीएम फडनवीस ने अपील की है कि सभी लोग जारी की जा रही ट्रैफिक एडवाइजरी का पालन करें। बारिश में फंसे लोग मुंबई पुलिस को ट्वीट या कॉल भी कर सकते हैं।

LEAVE A REPLY