कोलंबो। पिछले तीन मैचों से रन नहीं बना पाने के कारण आलोचनाओं के घिरे विराट कोहली ने आज श्रीलंकाई गेंदबाजों की ऐसी धज्जियां उड़ाई की उन्होंने पनाह मांग ली। उन्होंने मैदान के हर कोने में शॉट लगाए आज उनमें आक्रामक विराट कोहली की परछाई नजर आई। रोहित शर्मा ने भी विराट का साथ देते हुए बेहतरीन शतक लगाकर अपने शतकों की संख्या 13 तक पहुंचा दी। लेकिन दर्शक उनसे बड़ी पारी की उम्मीद कर रहे थे मगर वे शतक बनाते ही आऊट हो गए। टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी भारतीय टीम की शुरूआत बेहद खराब रही। दूसरे ही ओवर में 6 रन के स्कोर पर पहला विकेट गिर गया। भारत को पहला झटका शिखर धवन (4) के रूप में लगा, जो 1.3 ओवर में विश्वा फर्नांडो की बॉल पर मलिंडा पुष्पकुमार को कैच दे बैठे।

दूसरे विकेट के लिए श्रीलंकाई टीम को लंबा इंतजार करना पड़ा। मेहमान टीम को दूसरा झटका लसिथ मलिंगा ने दिया। 29.3 ओवर में विराट कोहली (131) मलिंगा की बॉल पर मुनावीरा को कैच देकर आउट हो गए। इस वक्त टीम का स्कोर 225 रन था। दूसरे विकेट के लिए रोहित और विराट के बीच 219 रन की पार्टनरशिप हुई। इसके बाद 35वें ओवर में लगातार दो बॉल पर तीसरा और चौथा विकेट गिर गया। भारत को तीसरा झटका 34.3 ओवर में लगा, जब एंजेलो मैथ्यूज की बॉल पर हार्दिक पंड्या (19) को हसरंगा ने कैच कर लिया। अगली ही बॉल पर मैथ्यूज ने रोहित शर्मा (104) का विकेट भी ले लिया। उनका कैच डिकवेला ने लिया।

मैच में भारतीय कप्तान विराट कोहली ने अपने वनडे करियर की 29वीं सेन्चुरी लगाई। वे 96 बॉल पर 131 रन बनाकर आउट हो गए। अपनी इनिंग में विराट ने 17 चौके और 2 सिक्स लगाए। उन्होंने अपने 100 रन 76 बॉल पर पूरे किए थे। इस सेन्चुरी को लगाने के साथ ही उन्होंने सबसे ज्यादा वनडे सेन्चुरी लगाने के मामले में पूर्व श्रीलंकाई क्रिकेटर सनथ जयसूर्या (28 सेन्चुरी) को पीछे छोड़ दिया। जयसूर्या ने अपने वनडे करियर में 445 मैच खेलकर 28 सेन्चुरी लगाई थीं। जबकि विराट ने 193३ँ मैच में ही 29वीं सेन्चुरी लगा दी। मोस्ट सेन्चुरी लगाने के मामले में अब विराट तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। उनसे आगे रिकी पॉन्टिंग (30 सेन्चुरी) और सचिन तेंडुलकर (49 सेन्चुरी) हैं। मैच में भारत के लिए ओपनिंग करने उतरे रोहित शर्मा ने भी शानदार बैटिंग करते हुए सेन्चुरी लगाई। जो उनके वनडे करियर की 13वीं सेन्चुरी रही। वे 88 बॉल पर 104 रन बनाकर आउट हुए। इस दौरान उन्होंने 11 चौके और 3 सिक्स भी लगाए। रोहित ने अपने 100 रन 85 बॉल पर पूरे किए थे। वहीं फिफ्टी लगाने के लिए उन्होंने 45 बॉल खेली थीं।

LEAVE A REPLY