Anandpal brother Rupendra Pal Singh attacked CI Suryaveer
Anandpal brother Rupendra Pal Singh attacked CI Suryaveer

जयपुर। आनंदपाल एनकाउंटर के बाद एसओजी ने उसके दोनों भाईयों विक्की व गटटू को रिमांड पर लेकर पूछताछ की। पूछताछ के दौरान वे उनसे ज्यादा राज तो उगलवा नहीं सके। फिर भी यह तथ्य सामने आई कि आनंदपाल फरारी के बाद अपने भाईयों के साथ ही रहने लगा था।

भाईयों के पास आने से पहले उसके बारे में कोई पुख्ता सुराग नहीं तलाश पाई। लेकिन जैसे ही वह भाईयों के पास आया तो पुलिस व एसओजी को क्लू मिलने लग गए। बता दें विक्की व गटटू को 5 दिन का रिमांड मिलने के बाद एसओजी उन्हें जयपुर मुख्यालय लेकर आ गई थी। यहां उनसे पूछताछ की जा रही है। दोनों से पूछताछ में लगे अधिकारी अभी मामले में कुछ जानकारी देने से बच ही रहे हैं और मीडिया से पूरी तरह दूरी ही बना रखी है। एसओजी के पास समय कम है और पूछताछ कर अधिक से अधिक मामले में तथ्य जुटाने की चुनौती है।

-जांच कराए सरकार
इधर कांग्रेस प्रवक्ता व जिलाध्यक्ष जयपुर प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि आखिर आनंदपाल में सीबीआई जांच से कराने के मामले में सरकार निर्णय क्यों नहीं ले पा रही है। सरकार को इसका कारण अब जनता को बताना चाहिए। सांवराद में बड़ी संख्या में राजपूत समाज के लोग आनंदपाल के परिवार के साथ जमे है। समाज के लोग व परिवार के साथ है वे मामले में सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं।

LEAVE A REPLY