2019 elections

नयी दिल्ली। विभिन्न मुद्दों पर महाराष्ट्र सरकार की आलोचना करते रहे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी कटाक्ष कर चुके राज्य से भाजपा सांसद नाना पटोले ने पार्टी और लोकसभा से इस्तीफा दे दिया है। यह जानकारी खुद पटोले ने दी । पूर्व में वह कांग्रेस सहित अन्य दलों में रह चुके हैं। वह 2014 के लोकसभा चुनावों के पहले भाजपा में शामिल हुए थे। इस चुनाव में उन्होंने भंडारा गोंडिया निर्वाचन क्षेत्र से राकांपा के कद्दावर नेता प्रफुल्ल पटेल को पराजित किया था ।

किसानों की बदहाली सहित कई मुद्दों पर उन्होंने भाजपा की निंदा की। लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन को भेजे एक पत्र में उन्होंने अपने इस्तीफे के लिए कृषि, अर्थव्यवस्था और बेरोजगारी जैसे 14 मुद्दों को कारण के तौर पर गिनाया ।पटोले ने आरोप लगाया कि उन्होंने प्रधानमंत्री के समक्ष भी बार बार मुद्दे उठाए लेकिन उन्होंने उन्हें नजरंदाज कर दिया ।

LEAVE A REPLY