इस्लामाबाद। कश्मीर के उरी क्षेत्र में आतंकी हमले के बाद तल्ख हुए भारत-पाक के रिश्तों में कडवाहट बढ़ती जा रही है। पाकिस्तान लगातार भारत की चौकियों पर फायरिंग कर रहा है। वहीं भारत ने भी जवाबी कार्रवाई करने में कोई कमी नहीं छोड़ रखी है। बीएसएफ मुंहतोड़ जवाबी हमले कर रहा है। बढ़े विवाद के बीच मीडिया रिपोर्ट मिली है कि पाकिस्तान भारत के साथ व्यापार जारी रखने या रोकने पर विचार कर रहा है। पाकिस्तानी व्यापार पर नजर रखने वाली संस्था ने ऐलान किया है कि अगर दोनों देशों के बीच विवाद व तनाव कम नहीं हुआ तो पाकिस्तान भारत के साथ व्यापार रोक सकता है। पाकिस्तानी अखबार डॉन में छपी खबर के मुताबिक द फेडरेशन ऑफ पाकिस्तान चैंबर्स ऑफ कॉमर्स ऐंड इंडस्ट्री के अध्यक्ष अब्दुल रऊफ आलम की तरफ से बयान है कि पाकिस्तान तनावपूर्ण स्थिति में भारत के साथ व्यापार बहाल रखने को लेकर किसी तरह से भी बाध्य नहीं है। पाकिस्तान का पूरा व्यावसायिक समुदाय कोई भी फैसला लेने पर एकमत है और इलाके में खींचतान की स्थिति को देखते हुए भारत के साथ व्यापारिक रिश्ते कायम रखना संभव नहीं है।

LEAVE A REPLY