जयपुर। भाजपा के वरिष्ठ विधायक और पूर्व मंत्री घनश्याम तिवाड़ी बुधवार, 9 अगस्त को अमर जवान ज्योति स्मारक से लोक संग्रह अभियान की शुरुआत करेंगे। अंग्रेजो भारत छोड़ों की ९अगस्त की क्रांति तिथि के मद्देनजर घनश्याम तिवाड़ी इस दिन से राजस्थान को भ्रष्टाचार और वसुंधरा सरकार से मुक्त कराने की मुहिम की शुरुआत करेंगे। उन्होंने नारा भी दिया है वसुंधरा हटाओ-भ्रष्टाचार मिटाओ-राजस्थान बचाओ। सुबह नौ बजे तिवाड़ी अमर जवान ज्योति पर पुष्पांजलि अर्पित करके लोक संग्रह अभियान के तहत रथयात्रा को रवाना करेंगे।

यह रथयात्रा पूरे प्रदेश में हर विधानसभा में जाएंगी, जहां तिवाड़ी वसुंधरा राजे सरकार के भ्रष्टाचार की पोल खोलेंगे, साथ ही इस राज में संघनिष्ठ और पार्टी निष्ठ कार्यकर्ताओं की पीड़ाओं को जनता के सामने रखेंगे। गौरतलब है कि आज घनश्याम तिवाड़ी ने सीएम वसुंधरा राजे पर सीधे आरोप लगाते हुए कहा कि वह और उनके समर्थक नेता षड्यंत्रपूर्वक उन्हें फंसाने की गतिविधियों में लगे हुए हैं। पार्टी नेता भी सरकार और पार्टी में चल रहे भ्रष्टाचार पर ध्यान नहीं दे रहे हैं। प्रदेश को भ्रष्टाचार और अपराध मुक्त करने के लिए नई राजनीतिक दल का गठन किया जाएगा। इससे पहले पूरे प्रदेश में लोक संग्रह अभियान के तहत जनता से संवाद किया जाएगा। इस अभियान की शुरुआत ९अगस्त से की जाएगी।

LEAVE A REPLY