जयपुर। राजस्थान की राजधानी जयपुर स्थित जयपुर-आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक दिल दहला देने वाला हादसा सामने आया। हादसे में एक परिवार मौत के आगोश में समा गया तो एक भाई की कलई सदा के लिए सूनी हो गई।

हादसे का शिकार हुआ मृतक अपने ससुराल ग्राम मानगढ़-खोखावाला में पत्नी व बेटी के साथ राखी का त्योहार मनाकर अपने घर चाकसू स्थित ग्राम आकोडिय़ा लौट रहा था। रास्ते में बस्सी थानान्र्तगत बैनाड़ा मोड़ के समीप सामने से आ रही एक अन्य बाइक ने उसे टक्कर मार दी। जिससे वह सड़क पर गिरे तो टैंकर उन्हें रौंदता हुआ निकल गया।

-रक्षाबंधन पर आया था ससुराल
जानकारी के अनुसार रक्षाबंधन पर चाकसू उपखंड के ग्राम आकोडिय़ा निवासी मुकेश कुमार प्रजापत (30) अपनी पत्नी गुड्डी (24) व दो साल की बेटी पायल के साथ मोटरसाइकिल पर सवार होकर अपने ससुराल बस्सी के ग्राम खोखावाला आया था। मंगलवार की शाम मुकेश ससुराल से विदा होकर अपने घर के लिए निकला। रास्ते में बैनाड़ा मोड़ के समीप सामने से आ रही एक अन्य मोटरसाइकिल ने उसे टक्कर मार दी। जिससे वे तीनों सड़क पर जा गिरे। इसी दरम्यान उनके समीप से एक टैंकर तेज गति से गुजरा तो वे उनके नीचे आ गए। जिससे मुकेश व उसकी बेटी पायल की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं गुड्डी ने एसएमएस अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।

-बह निकले आंखों से आंसू
इधर मौके पर जिसने भी हादसे को देखा उसकी आंखें आंसूओं से भीग गई। सड़क पर बिखरे पड़े उनके शवों से बहता खून व बरसात के बीच मांस के लौथड़े हदय में सिरहन पैदा कर रहे थे। यहां तक पुलिसकर्मी भी जब बाप-बेटी के शवों को उठाने लगे तो एकाएक उनकी आंखें भी डबडबा आई। इधर जब हादसे की खबर समीप ही मृतका के पीहर पहुंची तो कोहराम मच गया। सूचना पाकर मौके पर समूचा गांव ही उलट पड़ा।

-खुशी-खुशी निकले थी गुड्डी
ग्रामीणों ने बताया कि मृतका गुड्डी खोखावाला की रहने वाली थी। गुड्डी स्वभाव से हंसमुख थी। सोमवार को रक्षाबंधन पर गांव आई तो उससे मिलने के लिए परिवार सहित गांव वाले उसके पास आए और ढेरों बातें भी की। मंगलवार की शाम उसे विदा करने के लिए भी मोहल्ले की महिलाएं आई तो वह सभी से खुशी-खुशी मिली और अपने ससुराल के लिए रवाना हुई। लेकिन कुछ देर बाद ही उसके दुर्घटनाग्रस्त होने की बात सामने आई तो एकाएक विश्वास नहीं हुआ। भगवान एक हंसते खेलते परिवार पर आखिर यह विपदा कैसे गिरा सकता है।

LEAVE A REPLY