नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने आखिरकार एआईएडीएमके नेता व शशिकला के भतीजे टीटीवी दिनाकरन को गिरफ्तार कर ही लिया। दिनाकरन पर आरोप लगा था कि उसने पार्टी के चुनाव चिन्ह दो पत्ती को पाने के लिए चुनाव आयोग के एक अधिकारी को घूस देने की कोशिश की थी। पुलिस ने उसके खिलाफ 17 अप्रेल को रिर्पोट दर्ज की थी। दिनाकरन की गिरफ्तारी के पीछे कोर्ट की सख्ती का होना सामने आया है। क्राइम ब्रांच ने दिनाकरन के निजी सचिव को सरकारी गवाह बना लिया है। वहीं पुलिस ने दिनाकरन के साथ उसके एक करीबी मल्लिकार्जुन को भी गिरफ्त में लिया। पुलिस पिछले चार दिन से दिनाकरन, सुकेश व मल्लिकार्जुन के साथ पूछताछ करने में जुटी थी। इसमें सुकेश वहीं शख्स है। जिसने दिनाकरन और चुनाव आयो के बीच घूस की डीलिंग के लिए मध्यस्थ की भूमिका निभाई थी। बता दें कि आरके नगर असेंबली सीट पर उप चुनाव के दौरान शशिकला गुट ने पार्टी के चुनाव चिन्ह दो पत्ती की मांग की थी। इसी पर पन्नीरसेल्वम गुट ने अपना दावा किया। बाद में आयोग ने इस चुनाव चिन्ह को जब्त कर लिया। इसी चुनाव चिन्ह को लेकर बिचौलिए सुकेश ने 50 करोड़ रुपए की डील की थी। दिनाकरन इस चुनाव चिन्ह को किसी भी कीमत पर प्राप्त करना चाहता था।

-जनप्रहरी की ताजातरीन खबरों से जुडऩे के लिए यहां लाइक करें।

LEAVE A REPLY