Pakistani women, Pakistani Faiza Tanveer, mouth cancer, ameloblastoma cancer, cancer treatment, India medical visa, not allowed, External Affairs Minister Sushma Swaraj, Tavitter, sought help, Pakistan Sartaj Aziz

नई दिल्ली। भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव के बीच एक कैंसर से पीडित महिला ने इलाज के लिए भारत सरकार से मदद मांगी है। उसने विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को टिवटर पर मदद की अपील की है। यह अपील महिला ने तब की है, जब उसे भारतीय दूतावास ने भारत-पाक के बिगड़ते रिश्तों के चलते मेडिकल वीजा देने से इंकार कर दिया है।

यह पाकिस्तानी महिला है फैजा तनवीर, जिसे मुंह के कैंसर टयूमर अमेलोब्लस्टोमा है। वह भारत के गाजियाबाद में स्थित इन्द्रप्रस्थ डेंटल कॉलेज व अस्पताल में इलाज करवाना चाहती है। वहां के चिकित्सकों की अनुमति के बाद उसने इलाज के लिए दस लाख रुपए अस्पताल में जमा भी करवा दिए हैं। हालांकि मेडिकल वीजा नहीं मिलने के कारण उसके इलाज की तैयारी धरी रह गई है। अब उसने विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के ट्वीटर अकाउंटस पर ट्वीट किया है, जिसमें उसने सुषमा स्वराज से इलाज के लिए मेडिकल वीजा दिलवाए जाने की मदद मांगी है। उसने ट्वीट किया है कि वह पाकिस्तानी है। अमेलोब्लस्टोमा कैंसर से पीडित है। इलाज के लिए इंडिया आना चाहती है। प्लीज मेरी जिंदगी बचा लीजिए.. लगता है कि इस अपील के बाद फैजा तनवीर को मेडिकल वीजा मिल पाएगा। बशर्तें कि उसे पाकिस्तान सरकार से इलाज के लिए भारत सरकार को पत्र लिखवाना पड़ेगा।

LEAVE A REPLY