मुजफ्फरनगर, उत्तर प्रदेश में मुजफ्फरनगर जिले के भोपा गांव में16 वर्षीय लड़की से बलात्कार करने के आरोप में दो युवकों को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस ने बताया कि लड़की की मां नेएक शिकायत दर्ज करा कर बताया है कि उनकी नाबालिग बेटी नजदीक की दुकान से दवाई खरीदने गई थी। जब वह वापस आ रही थी तो वसीम(22) और मुखबीर(20) ने उसे उठा लिया और उसका बलात्कार किया। उन्होंने बताया कि शिकायत के आधार पर दोनों युवकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्जकर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है।