जयपुर। नोटबंदी के बाद ब्लैकमनी को सफेद करने के लिए लोग तरह-तरह के हथकंडे अपना रहे हैं। बीस-तीस फीसदी कमीशन लेकर पुराने करंसी को नई में बदलने का खेल तो खूब चल रहा है, लेकिन राजस्थान के गंगापुर सिटी में एक व्यापारी ने कालेधन को सफेद करने के लिए अनूठा दिमाग दौड़ाया, लेकिन उसकी चालाकी ज्यादा दिन चली नहीं। मामला पुलिस तक पहुंचा। पुलिस भी मामले की तह में गई तो होशियर व्यापारी की चालाकी को देखकर दंग रह गई। व्यापारी को धर भी लिया है। एसओजी ने इस मामले का खुलासा किया है। अतिरिक्त महानिदेशक एटीएस एवं एसओजी उमेश मिश्रा के मुताबिक कालेधन को सफेद करने का हथकंडा गंगापुर सिटी निवासी गोपाल गुप्ता ने अपनाया। गोपाल गुप्ता ने वहां की रहने वाली सीतादेवी के मृत बेटे वीरेन्द्र के बैंक खाते में करीब सात लाख रुपए की काली कमाई जमा करा दी थी। फिर बैंककर्मियों से मिलीभगत करके वीरेन्द्र के हस्ताक्षरशुदा चेकों से खाते में जमा राशि को निकाल ली। मृत बेटे के बैंक खाते में लेन-देन के बारे में सीतादेवी को पता चला तो उन्होंने पुलिस को एसओजी मुख्यालय में शिकायत की। शिकायत पर एसओजी टीम ने जांच की तो गोपाल गुप्ता का कालेधन को सफेद करने का यह तरीका पकड़ा। प्रारम्भिक अनुसंधान से सामने आया कि मृतक वीरेन्द्र पांडे गोपाल गुप्ता की स्लेट फैक्ट्री में काम करता था। इस दौरान गोपाल द्वारा मृतक एवं अन्य फैक्ट्री कर्मियों के पंजाब नेशनल बैंक गंगापुर सिटी में खाते खुलवाकर उनकी चैक बुक्स ईश्यू करवा ली। फिर खाताधारकों से खाली चैकों पर हस्ताक्षर करवाकर अपने पास रख लिये थे और उनका स्वयं उपयोग करता रहा। नोटबंदी के बाद वीरेन्द्र पांडे के एसएमएस अस्पताल में आईसीयू में भर्ती होने के दौरान (12 नवंबर) व उसकी मृत्यु (13 नवम्बर) के बाद अपना कालाधन लगभग 7 लाख रूपये अभियुक्त गोपाल गुप्ता द्वारा मृतक के खाते में मृतक के नाम से जमा करवाकर अभियुक्त के पास पूर्व से रखे हुए हस्ताक्षरशुदा चैकों में स्वयं के द्वारा रकम भरकर अन्य खातों में ट्रांसफ र करवाकर भुगतान प्राप्त कर लिया। यह अपराध प्रमाणित पाये जाने पर एसओजी की टीम द्वारा वारदात के मुख्य अभियुक्त गोपाल गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया गया है। वारदात में संबंधित बैंक शाखा व अन्य सहअभियुक्तों के बारे में एसओजी अनुसंधान कर रही है। अभियुक्त गोपाल गुप्ता गंगापुर सिटी में एक प्रतिष्ठित स्कूल का संचालक है एवं गिरफ्तारी के दौरान अभियुक्त की तलाशी में लगभग 1.25 लाख रूपये (2-2 हजार के नये नोट) भी मिले हैं। इनके बारे में भी पूछताछ की जा रही है। गोपाल गुप्ता पुलिस रिमाण्ड पर है।

LEAVE A REPLY