exam image
exam image

जयपुर। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की दसवीं बोर्ड की परीक्षा का टाइम टेबल जारी कर दिया गया है। अगले साल चौदह मार्च से परीक्षा शुरु होगी, जो सत्ताइस मार्च तक चलेगी। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की सचिव मेघना चौधरी के मुताबिक, प्रवेशिका परीक्षा २०१९ और सैकण्डरी व्यावसायिक परीक्षा का भी कार्यक्रम जारी कर दिया है। बोर्ड ने गुरुवार को ही बारहवीं परीक्षा का कार्यक्रम जारी किया है।

दसवीं और बारहवीं परीक्षा में इस बार बीस लाख से अधिक परीक्षार्थी बैठेंगे। दसवीं बोर्ड की परीक्षा कार्यक्रम इस प्रकार है। चौदह मार्च को अंग्रेजी, सोलह मार्च को हिन्दी का पेपर होगा। इसी तरह अट्ठारह मार्च को तृतीय भाषा संस्कृत, उर्दू, गुजराती, सिन्धी व पंजाबी विषय की परीक्षा होगा। बाइस मार्च को गणित, पच्चीस मार्च को विज्ञान, सत्ताइस मार्च को सामाजिक विज्ञान का पेपर होगा।

LEAVE A REPLY