Actor Kamal Haasan once again given the sign of political coming in

चेन्नई। दिग्गज अभिनेता कमल हासन ने राजनीति में आने का एक बार फिर संकेत देते हुए कहा कि युवाओं के साथ संपर्क में रहने के लिये अगले महीने वह अपने जन्मदिन के अवसर पर ‘संपर्क की रणनीति’ आजमायेंगे। राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता ने कहा, ‘‘मैं देख सकता हूं कि युवा शक्ति समन्वित होने का इंतजार कर रही है।’’ उन्होंने कहा कि कई कमियां उजागर हुई हैं और ‘‘लूट’’ मची हुई है और अब वक्त आ गया है कि इनका निदान किया जाये। अभिनेता ने ये बातें तमिल पत्रिका ‘आनंद विकटन’ की अपनी साप्ताहिक श्रृंखला के इस सप्ताह के अंक में ‘तैयार रहें… सबकुछ सात नवंबर को बताऊंगा’ शीर्षक से लिखे अपने लेख में लिखी हैं। सात नवंबर को अभिनेता का जन्मदिन है।

अभिनेता की यह टिप्पणी राजनीतिक गलियारे में चल रही उन अफवाहों के बीच आयी है जिनके अनुसार सात नवंबर के दिन वह संभवत: अपने राजनीति में प्रवेश करने की ठोस घोषणा कर सकते हैं । उन्होंने लिखा, ‘‘मैं देख सकता हूं कि युवा शक्ति इंतजार कर रही है… यह आवश्यक हो गया है और मेरा कर्तव्य भी है कि मैं उनके साथ समन्वय स्थापित करूं… मैं इस पर काम करने जा रहा हूं और सात नवंबर को मैं उनके साथ संपर्क करने के संबंध में घोषणा करने वाला हूं।’’

LEAVE A REPLY