Arrested

जयपुर। अवैध संबंधों में बाधा बनी पत्नी का अपहरण कर हत्या करने के मामले में गिरफ्तार किए गए पति इन्कम टैक्स ऑफिसर लोकेश चौधरी (33) निवासी जाट मौहल्ला-कठूमर एवं उसका मित्र प्रवेन्द्र शर्मा (31) निवासी कठूमर-अलवर को सीएमएम-दो अदालत ने 14 मई तक न्यायिक हिरासत में जेल भ्ोज दिया। इस संबंध में मृतका मुनेश फौजदार के पिता रामकुमार सिनसिनवार ने 21 अप्रेल को गांधी नगर थाने में मुकदमा दर्ज कराया था। पिता ने अलवर निवासी युवती कनिका चौधरी व लोकेश के परिजनों पर भी हत्या में सहयोग करने का आरोप लगाया है। मुनेश की 5 फरवरी, 2०17 को ही शादी हुई थी।

वह बीएड करने के बाद पीजी में जयपुर रहकर टीचर बनने की तैयारी कर रही थी। आरोप है कि 11 अप्रैल को तीनों ने उसे बडोदरा-गुजरात ले जाकर 12 अप्रैल को गला दबाकर हत्या कर दी एवं शव जमीन में गाड़ दिया था। मृतका के ससुर विजेन्द्र सिंह ने गुमशुदगी दर्ज करवाई। 13 अप्रैल को लोकेश आया तो मोबाइल चेक कराने से मना कर दिया और बाद में मोबाईल फोर्मेट कर डाटा डिलीट कर दिया था। जिससे उस पर शक हुआ। फरवरी में ही उसकी 1० लाख की एफडी तुड़वाकर राशि ले ली थी।

LEAVE A REPLY