जयपुर। 2०16 में सांगानेर में महिला को अवैध रुप से बंधक बना कर उसके साथ मारपीट करने के मामले में एससी-एसटी कोर्ट में जज पूनम दरगन ने पुलिस की ओर से पेश की गई एफआर को लौटाते हुए 1 माह में अग्रिम अनुसंधान कर नतीजा पेश करने के आदेश दिए है। कोर्ट ने जांच अधिकारी को आरोपी पुलिसकर्मियों के तथाकथित घटना के दिनांक के कॉल विवरण संकलित करने के भी आदेश दिए है। इस संबंध में सांगानेर निवासी सुशीला बैरवा ने एफआईआर दर्ज करवाई थी। एफआईआर में थानाधिकारी शिवरतन गोदारा, सिपाही छीतरमल, राजाराम, हनुमानसहाय, रुपेश, प्रहलाद, मांगीलाल एवं ममता सहित सभी पुलिसकर्मियों पर गंभीर आरोप लगाये है कि उसे बिना कोई शिकायत के अवैध रुप से पुरुष पुलिसकर्मियों ने गिरफ्तार किया था। अदालत में पीडित महिला की ओर से वकील सतीश कुमार ने पैरवी की।
तिगुनायत अध्यक्ष, शर्मा महासचिव निर्वाचित
जयपुर। दी बार एसोसिएशन रेलवे क्लेम ट्रिब्यूनल, जयपुर के 22 सितम्बर को हुए वार्षिक चुनाव में अध्यक्ष पद पर सुरेन्द्र कुमार तिगुनायत एवं महासचिव पद पर रोहित शर्मा को निर्वाचित घोषित किया गया है। चुनाव अधिकारी अनिल सक्सैना ने बताया कि विशाल रावत उपाध्यक्ष, राममोहन सिंह कोषाध्यक्ष तथा ओमप्रकाश वशिष्ठ, कुलदीप पूनिया, राजेश जैन, वीरेन्द्र गोयल एवं राजेश पण्डा निर्विरोध कार्यकारिणी सदस्य के पद पर निर्वाचित हुए है।

LEAVE A REPLY