Fake Arms license

जयपुर : भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने आज पुलिस सहायक उपनिरीक्षक, एक खाद्य निरक्षक और एक लिपिक को अलग-अलग मामलों में रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। ब्यूरो के महानिदेशक आलोक त्रिपाठी ने बताया कि बांसवाडा के सदर थाने में तैनात सहायक उपनिरीक्षक मोहन कुमार निनामा को दस हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया है।उन्होंने बताया कि आरोपी निनामा ने परिवादी कांतिलाल भील मईडा तथा हवजी भील से एक मामले में समझौता करने की एवज में 15 हजार रुपये रिश्वत की मांग की थी। शिकायत के सत्यापन के बाद आरोपी को दस हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया।

उन्होंने बताया कि राजसमंद में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय में कार्यरत खाद्य निरीक्षक श्रीराम मिश्रा को डेयरी पर कार्रवाई नहीं करने की एवज में दस हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया। आरोपी निरीक्षक ने परिवादी कालू सिंह चौहान से डेयरी पर कार्रवाई नहीं करने की एवज में दस हजार रुपये की मांग की थी।

त्रिपाठी ने बताया कि झुंझुनूं जिलें के मलसीसर उपखण्ड कार्यलय में कार्यरत कनिष्ठ लिपिक संदीप कुमार को खाद्य सुरक्षा योजना में नाम जुड़वाने के बदले साढे चार हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। आरोपी ने परिवादी मोहम्मद सफीक एवं मोहम्मद आदील से परिवार के तीन राशन कार्ड के नाम खाद्य सुरक्षा योजना में जुड़वाने के लिये साढ़े चार हजार रुपये रिश्वत की मांग की थी।उन्होंने बताया कि इन प्रकरणों में मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।

LEAVE A REPLY