भरतपुर। क्या जमाना आ गया है लोग अपने मतलब के लिए क्या-क्या करने लगे हैं और कहां क्या कर रहे हैं उन्हें इसका भान ही नहीं है। भरतपुर में कामा नगरपालिका की ओर से हर साल पंचकोसी परिक्रमा के तुरंत बाद भोजनथाली मेला कराया जाता है तथा शहर के पास ही भोजनथाली मंदिर भी स्थित है। कहते हैं भगवान श्रीकृष्ण ने इसी मंदिर में एक शिला पर बैठकर भोजना किया था। तभी से इस मंदिर के नाम से ही मेले का आयोजन कराया जात है। मगर आस्था से जुड़े इस समारोह में विवादों का साया पड़ गया। हुआ यूं की व्हाट्सअप पर किसी ने इस मेले में चल रही नौटंकी की तस्वीरें और फोटो वायरल हो गए। फोटो या वीडियो वायरल होना कोई बूरी बात नहीं है लेकिन मामले तूल तब पकड़ा जब लोगों ने देखा की नौटंकी में भगवान के नाम पर जो कार्यक्रम चल रहा है उसमें अश्लील डांस ने सारी हदें पार कर दी।

उस डांस में एक महिला आधे कपड़े पहने पानी से भरा मटका उठा रही है जिससे पानी उसके ऊपर गिर रहा है और उसके कपड़े भीग रहे हैं। और तो और डासं करने वाली लड़की ने जो आधे कपड़े पहन रखे हैं वह भी इतने पतले हैं कि पहनना न पहनना बराबर है। जबकि इस प्रोग्राम में नगरपालिका प्रेसिडेंट के पति हरीशचंद शर्मा और करीब 10-12 पार्षद मौजूद थे। एक भी जनप्रतिनिधि ने इसे बंद कराना तो दूर, एतराज करना तक सही नहीं समझा। मामला जब बढ़ने लगा तो नगरपालिका अध्यक्ष ने बात करने से मना कर दिया तथा सम्बन्धित अफसरों ने गोल-मोल जवाब देकर बच निकले और किसी ने अपने मोबाइल के स्विच ही आॅफ कर लिए।

LEAVE A REPLY