दिल्ली। मानवीय रिश्तों को तार-तार करने वाली घटनाएं लगातार घट रही है। ऐसी एक घटना अब दिल्ली में हुई है। यहां एक बेटे ने अपने ही माता-पिता की हत्या कर दी। हत्या के पीछे लव अफेयर और पारिवारिक सम्पत्ति को कारण बताया जा रहा है। पुलिस के मुताबिक, माता-पिता की पैतृक सम्पत्ति हड़पने के लिए बेटे ने हत्या को अंजाम दिया है।
वहीं एक कहानी यह भी है कि हत्यारा बेटा अब्दुल रहमान के किसी युवती के साथ अफेयर चल रहा था। जबकि वह शादीशुदा था और पहली बीबी से उसका तलाक हो गया था। इसके बाद भी वह महिला दोस्ती से तीसरी शादी की फिराक में था। उसने माता-पिता से शादी की बात की तो उसने मना कर दिया। यह बात बेटे को चुभ गई। फिर अपने दो दोस्तों के साथ मिलकर उसने अपने माता-पिता को बेरहमी से मार डाला और घटना को डकैती की तर्ज पर अंजाम दिया, जिससे यह लगे कि डकैती के चलते इनकी हत्या की गई है।
हालांकि पुलिस ने बेटे अब्दुल पर नजर रखी तो वह संदिग्ध दिखा और पुलिस ने उसे कड़ी पूछताछ की तो उसने माता पिता की हत्या करना कबूल किया। उसने यह भी कहा कि पहली बीबी से तलाक के बाद उसने माता-पिता के कहने पर पिछले साल दूसरी शादी की थी। लेकिन वह कानपुर की एक महिला से दोस्ती थी, जो फेसबुक के माध्यम से उसकी दोस्त बनी थी। महिला मित्र से शादी से इनकार करने पर ही माता पिता को मौत के घाट उतारा।


































