जयपुर। जयपुर विकास प्राधिकरण में चपरासी से बाबू पर पदोन्नत एक कर्मचारी करोड़पति बन गया। सरकार से मिलने वाली आय से पांच सौ गुणा से अधिक सम्पत्ति बना ली। फार्म हाउस, आलीशान मकान और लग्जरी गाड़ियां खड़ी कर ली। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो को आय से अधिक सम्पत्ति अर्जित करने की शिकायत मिली तो जांच हुई। जांच में शिकायत सही मिलने पर एसीबी ने आज शुक्रवार सुबह उसके घर, फार्म हाउस और जेडीए कार्यालय में एक साथ छापा मारा। सर्च कार्रवाई में बाबू के करोड़पति बनने का सफर सामने आया है। करोड़ों रुपए की चल-अचल सम्पत्ति और निवेश संबंधित दस्तावेज अभी तक की जांच में सामने आ चुके हैं।

कार्रवाई अभी चल रही है। एसीबी ने यह कार्रवाई जेडीए में लीगल सेल अधीक्षक मुकेश कुमार मीना के यहां हुई है। मुकेश मीना के लालकोठी स्थित घर, बस्सी-तूंगा स्थित घर और फार्म हाउस के साथ जेडीए स्थित कार्यालय में एक साथ कार्रवाई की गई। एसीबी की कार्रवाई को देखकर जेडीए में हडकम्प मच गया। शंकर दत्त शर्मा के नेतृत्व में यह कार्रवाई चल रही है। बड़ी संख्या में फाइलें मिली है, जिनमें एसीबी को संदेह है कि लीगल राय के आधार पर मोटा पैसा लिया गया है और गलत तरीके से अनुमति दी गई है। एसीबी ऐसी सभी फाइलों को जब्त करके जांच करेंगी। बताया जाता है कि मुकेश मीना की तय आय से पांच सौ गुणा अधिक सम्पत्ति मिली है। यह सम्पत्ति कुछ साल में अर्जित की। एसीबी लम्बे समय से उनकी आय और सम्पत्तियों पर नजर रखे हुए थी।

LEAVE A REPLY