जयपुर। आयकर विभाग ने प्रदेश में आज बड़ी कार्यवाही करते हुए प्रदेश के सबसे बड़े और प्रतिष्ठित कोचिंग सेन्टर और और उनसे जुड़े सहयोगियों के 18 ठिकानों पर एक साथ छापे मारे हैं। कोचिंग सेंटर्स के कोटा में 10 से अधिक ठिकानों पर एक साथ कार्रवाई हुई है। कोचिंग सेन्टर द्वारा प्री इंजीनियरिंग प्री मेडिकल की तैयारी करवाई जाती है। कोचिंग सेन्टर के जयपुर, उदयपुर, झुंझनू, जोधपुर बैंगलुरू और झालावाड़ में भी आयकर विभाग की संयुक्त टीमों ने छापे मारे हैं। कोचिंग सेन्टर के जयपुर स्थित गोपालपुरा और वैशाली नगर संस्थानों पर भी आयकर विभाग द्वारा छापे मारी की गई है। उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही उदयपुर और जयपुर आयकर विभाग की संयुक्त टीमों द्वारा की जा रही है। अधिकांश जगहों पर देर रात तक आयकर विभाग की कार्रवाई जारी थी आयकर विभाग द्वारा कोचिंग सेन्टर की विद्यार्थियों की संख्या और उनसे मिली फीस का समस्त डाटा जुटाया गया। आयकर विभाग की इस कार्यवाही से कोचिंग संचालकों में दहशत का माहौल बन गया है। आयकर विभाग के अधिकारियों द्वारा कोचिंग संचालकों के कैशियर तथा स्टॉफ से पूछताछ की जा रही है। आयकर विभाग द्वारा की गई कार्यवाही में अभी तक पकड़ी गई अघोषित सम्पति का खुलासा नहीं किया गया है, कार्यवाही लगातार जारी है।

LEAVE A REPLY