IRCTC apologized for the wrong picture of Jagannath temple

भुवनेश्वर। इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (आईआरसीटीसी) ने मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल (सीएसएमटी) पर पुरी के जगन्नाथ मंदिर की गलत तस्वीर लगाने को लेकर माफी मांगी है। वहां गलती से इस्कॉन मंदिर की तस्वीर लगा दी गयी थी। आईआरसीटीसी ईस्ट जोन ने अपने ट्विटर हैंडल से पोस्ट किया, ‘‘ओडिशा के समाचारपत्रों में कुछ खबरें छपी हैं, जहां आईआरसीटीसी के भारत दर्शन के पोस्टरों में पुरी जगन्नाथ मंदिर की जगह इस्कॉन मंदिर की तस्वीर नजर आ रही है। ये पोस्टर मुंबई में लगाये गए हैं, जहां ऐसा अनजाने में हो गया है। सभी पोस्टरों को हटा लिया गया है। हम माफी मांगते हैं।’’

पुरी जगन्नाथ मंदिर में काम करने वाले शंभुनाथ खुंटिया हाल में मुंबई गए थे, उन्होंने इस दौरान गलती पर गौर किया। इसके बाद मंदिर के पुजारियों ने यह मुद्दा उठाया था।

LEAVE A REPLY