बाड़मेर। राजस्थान के बाड़मेर जिले स्थित शिवकर कुड़ला गांव के समीप खेतों में एक सुखोई-30 विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। गनीमत यह रही कि इस दौरान कोई हताहत नहीं हुआ। विमान में मौजूद दोनों पायलट पूरी तरह सुरक्षित रहे। जलते हुए विमान के गिरने से दो ढाणियों में आग लग गई। सूचना मिलने के साथ ही वायुसेना के अधिकारी, बाड़मेर जिला कलक्टर व एसपी मौके के लिए रवाना हो गए। वहीं दमकलें भी मौके पर जा पहुंचीं। सुखोई-30 को देश के भरोसेमंद लड़ाकू विमानों में माना जाता है। यही वजह है कि वायुसेना इस दुर्घटना को बड़ी मान रही है। जानकारी के अनुसार सुखोई-30 अपनी नियमित उड़ान के लिए जोधपुर वायुसेना स्टेशन से उड़ान भरी थी। जहां कुछ देर ही वह दुर्घटना का शिकार हो गया। वहीं यूपी में इलाहबाद के निकट बामरौली में तकनीकी खराबी के चलते वायुसेना का एक चेतक हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। यह हेलिकॉप्टर भी अपनी नियमित प्रशिक्षण उड़ान पर था। बामरौली के समीप जब तकनीकी खराबी सामने आई। सूत्रों के अनुसार खराबी के चलते हेलीकॉप्टर को नियमित तौर पर लैंड नहीं कराया जा सकता था, ऐसे में पायलट ने उसे क्रेश कराने की कोशिश की, जिसके चलते वह पलट गया। इस दौरान हेलिकॉप्टर में मौजूद दोनों पायलट सुरक्षित बच गए। वायुसेना ने मामले में कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी के आदेश दिए हैं।
-जनप्रहरी एक्सप्रेस की ताजातरीन खबरों से जुड़े रहने के लिए यहां लाइक करें।

LEAVE A REPLY