illegal-clinics

jaipur. केंद्रीय सूचना आयोग ने अपना मोबाइल एप हिंदी भाषा में भी शुरू कर दिया है जो निम्नलिखित विशेषताओं के साथ गूगल प्ले स्टोर और एपल स्टोर पर उपलब्ध है. इस मोबाइल एप के जरिए आवेदक अपनी द्वितीय अपील (अपीलों)/शिकायत शिकायतें)/ लिंक पेपर (पेपरों) को हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में दाखिल कर सकते हैं। अपीलकर्ता द्वितीय अपील/शिकायतों को दोनों ही भाषाओं में खोज सकते है और उनका पता लगा सकते है।

शिकायतों और अपीलों पर सुनवाई की वास्तविक स्थिति की जानकारी हिंदी और अंग्रेजी दोनों में उपलब्ध कराई गई है। अपीलकर्ता सुनवाई नोटिस, फैसीलिटेशन मेमो और फैसलों की प्रति दोनों ही भाषाओं में डाउनलोड कर सकते है।

LEAVE A REPLY