RSS chief flags hoisted in Palakkad

पलक्कड़ ।  राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के प्रमुख मोहन भागवत ने संघ कार्यकर्ताओं द्वारा चलाए जा रहे एक स्कूल में 69वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर तिरंगा झंडा फहराया।  संघ प्रमुख ने विद्या भारती द्वारा चलाए जा रहे व्यास विद्या पीतम हायर सेकेंडरी स्कूल में तिरंगा झंडा फहराया।  भागवत ने गणतंत्र दिवस के अपने संबोधन में कहा कि वह चाहते हैं कि लोग संविधान के दिशा-निर्देशों का पालन करें।सूत्रों ने बताया कि भागवत यहां आरएसएस कार्यकर्ताओं के तीन दिवसीय शिविर में हिस्सा लेंगे। इस शिविर में संघ के 5,000 से ज्यादा पदाधिकारी भी हिस्सा लेंगे। इस बैठक में संगठन से संबंधित मुद्दों और संघ की गतिविधियों के विस्तार के संबंध में चर्चा होगी।

पिछले साल स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर भागवत ने सरकारी सहायता प्राप्त करनाकियाम्मन हायर सेकेंडरी स्कूल में झंडा फहराकर विवाद पैदा कर दिया था।  दरअसल पलक्कड़ के जिला कलेक्टर ने एक आदेश जारी किया था जिसमें कहा गया था कि सिर्फ विभागों के प्रमुख ही झंडा फहराएंगे।  हालांकि आरएसएस ने कहा कि स्कूल में भागवत के झंडा फहराने में कुछ भी गलत नहीं है क्योंकि झंडा फहराना भारत के प्रत्येक नागरिक का अधिकार है।  वहीं, सत्तारूढ़ माकपा और विपक्षी दल कांग्रेस ने राज्य सरकार से आरएसएस प्रमुख के खिलाफ सरकारी निर्देश का उल्लंघन करने के संबंध में मामला दर्ज करने की मांग की थी।  सरकार ने स्कूल प्रबंधन से भी स्पष्टीकरण मांगा था।

LEAVE A REPLY