not earn money, education, health, service, aim, cm Ashok Gehlot

वर्ष एक फैसले अनेक प्रदर्शनी
जयपुर। राज्य सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में मंगलवार को जवाहर कला केन्द्र प्रांगण में 21 विभागों की ’’वर्ष एक फैसले अनेक ’’ प्रदर्शनी में रोबोट एवं 7 डी वच्र्युअल रियलिटी फिल्म दर्शकों में विशेष आकर्षण का केन्द्र बनी हुई है।

सूचना प्रौद्योगिक एवं संचार विभाग द्वारा संचालित भामाशाह टेक्नोहोम द्वारा प्रदर्शित वच्र्युअल रियलिटी 7 डी फिल्म को देखने के लिए लंबी कतारे लगी हुई है। 7 डी फिल्म में तकनीकी के द्वारा यथार्थ का अनुभव करवाया जाता है। चलती कार में दर्शक सवारी करने का अहसास करते है। विशेष तकनीकी से फिल्म में दृश्य इस प्रकार दिखाये गये है कि एक महिला द्वारा स्प्रे करने पर दर्शकों के वस्त्र भी भीग जाते है। कार ड्राइव करने पर प्रौद्योगिकी द्वारा इस प्रकार इफेक्ट डाले गये है कि कुर्सियां उसी तरह टर्न होती है। दर्शक अंदर खूब रोमांचित हुये तथा बाहर निकलते समय अपने अनुभवों की प्रसन्नता से चर्चा की।

विभाग द्वारा प्रदर्शनी में तीन रोबोट भी प्रदर्शित किए है। इनमें से जापन की साफ्ट बैक कंपनी का ’’पेपर ,PEPPER’’ रोबोट मानवीय संवेदनाओं के कारण दर्शकों में चर्चा का विषय है।

नाओ NAO एवं PEPPER पेपर रोबोट राज्य सरकार की योजनाओं के बारे में जानकारी प्रदान करनें में सक्षम है। नालेज बैंक के आधार पर ये रोबोट चैटबोर्ड के माध्यम से मल्टी सर्विसेज प्रदान करने में महारत रखते है। पेपर रोबोट देश में एक मात्र रोबोट है। मानवीय संवेदनाओं को समझना एवं संवदेनशीलता से प्रत्युतर देने के कारण यह रोमांचित करता है।

सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग द्वारा आयोजित यह प्रदर्शनी बुधवार को भी प्रातः 11 बजे से रात्रि 8 बजे तक प्रदर्शित होगी।

LEAVE A REPLY