लाहौर : पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में सात साल की लड़की के बलात्कार एवं हत्या के बहुचर्चित मामले में मुख्य संदिग्ध को गिरफ्तार किया गया। पुलिस सूत्रों ने पुष्टि की कि लड़की के पड़ोसी संदिग्ध इमरान अली (23) ने जांच टीम के सामने अपना अपराध कबूल कर लिया।
उन्होंने कहा कि अली को दो हफ्ते पहले हिरासत में लिया गया था लेकिन लड़की के परिवार ने जब कहा कि वह दोषी नहीं हो सकता तो उसे छोड़ दिया गया। पंजाब सरकार के प्रवक्ता मलिक अहमद ने पीटीआई-भाषा से कहा कि अली ने अपना अपराध कबूल कर लिया लेकिन डीएनए जांच के बाद इस बात की पुष्टि होगी कि वह दोषी है या नहीं।
उन्होंने कहा, ‘‘इमरान अली की डीएनए जांच की जा रही है और हमें आज हमें रिपोर्ट मिल जाएगी।’’ गत पांच जनवरी को लड़की लापता हो गयी थी। उसके माता पिता उमरा के लिए सऊदी अरब गए हुए थे और वह अपनी एक रिश्तेदार के साथ रह रही थी।


































