murder

जयपुर। बजाज नगर थाना इलाके में 16 सितम्बर, 2०11 को तडके एक ज्वैलर के घर डकैती डालने और 64 वर्षीय महिला की हत्या करने वाले पारदी गैंग के चार डकैतोें सूरज टेणी, दरबार सिंह, कालिया उर्फ काल्या और विक्रम पारदी को अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायालय क्रम-5 में जज पंकज नरुका ने आजीवन कारावास एवं 1.20 लाख रुपए के जुर्माने की सजा से दण्डित किया है।

इस मामले में एक आरोपी के खिलाफ बच्चों के न्यायालय में प्रकरण लंबित है और एक आरोपी शहजादी पारदी फरार है। मामले के अनुसार 15 सितम्बर की रात करीब 12 बजे से अगले दिन सुबह करीब चार बजे तक अभियुक्तों ने ज्वैलर प्रकाश गुप्ता के घर की खिडकी की ग्रील हटा कर मकान के अंदर घुस गए। सबसे पहले अभियुक्तों ने अंदर सो रही प्रकाश गुप्ता की पत्नी रमा के सिर पर लोहे की रॉड-दोलतिया मारकर हत्या कर दी थी। इसके बाद परिवार के अन्य सदस्यों से मारपीट कर करोडों रुपए की ज्वैलरी लेकर फरार हो गए थ्ो। घटना को लेकर बेटे वीरेन्द्र ने मुकदमा दर्ज कराया था। बाद में एक अभियुक्त सूरज को अन्य मामले में इंदोर पुलिस ने गिरफ्तार किया था। जहां उसने इस घटना को कबूला था। पुलिस इनके कब्जे से कुछ सामान भी बरामद किया था। कोर्ट में लोक अभियोजक राजेश चौधरी ने 42 गवाहों के बयान दर्ज कराए।

LEAVE A REPLY