Bijayanagar-Jana Dalal-Chief Minister Vasundhara Raje
Bijayanagar-Jana Dalal-Chief Minister Vasundhara Raje

– अमरसर में बनेगा शेखाजी का पैनोरमा
जयपुर। नाराज चल रहे राजस्थान के राजपूत समाज को लुभाने के लिए सरकार और सरकार से जुड़े लोगों ने कवायद शुरु कर दी है। आज बुधवार को जयपुर के पांच सितारा होटल राजपूताना शेरेटन में राजपूत समाज के एक कार्यक्रम में इसकी झलक दिखी। राजपूत समाज के इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे थी। साथ ही सरकार के केबिनेट मंत्री राजेन्द्र राठौड़, राज्यमंत्री ओंकर सिंह लखावत, विधानसभा में उपाध्यक्ष राव राजेन्द्र सिंह समेत सरकार व पार्टी के कई राजपूत नेता थे। इस कार्यक्रम में राजपूत संगठनों के पदाधिकारी भी थे।

राज्य बजट में महाराव शेखाजी की जन्मस्थली अमरसर में पैनोरमा बनाने की घोषणा को लेकर राजपूत समाज ने आभार कार्यक्रम रखा था। इस कार्यक्रम को सरकार और राजपूत समाज में पैदा हुई नाराजगी को दूर करने के प्रयास के तौर पर देखा जा रहा है। राजपूत नेताओं ने सीएम वसुंधरा राजे का शेखाजी के पैनोरमा व समाज हित में दूसरी घोषणों के लिए आभार जताया। राजे ने भी इस मौके पर हर संभव मदद की बात कही।

गौरतलब है कि आनन्दपाल सिंह एनकाउंटर, चतर सिंह एनकाउंटर में राजपूत समाज की मांगों पर सरकार की उपेक्षा से समाज में गहरी नाराजगी देखी गई। समाज कई बार सड़क पर भी उतरा। सरकार और पार्टी में राजपूत समाज की मांगों पर तरहीज नहीं देने से समाज में खासा गुस्सा रहा। अजमेर, अलवर और मांडलगढ़ चुनाव में राजपूत समाज का गुस्सा व नाराजगी दिखी और समाज ने खुलकर भाजपा का विरोध करते हुए कांग्रेस को खुलेआम समर्थन दिया। इस वजह से तीनों सीटों पर कांग्रेस प्रत्याशी बड़े अंतर से जीते।

LEAVE A REPLY