padmawati film
padmawati film

जयपुर। विश्व हिन्दू परिषद के अंतराष्ट्रीय महामंत्री प्रवीण भाई तोगडिय़ा गुरुवार को जयपुर में मीडिया से रुबरु हुए। तोगडिया ने पद्मावती फिल्म के विवाद पर फिल्म निर्देशक व सिनेमाघरों को चेताते हुए कहा कि केन्द्र सरकार को इस फिल्म पर रोक लगानी चाहिए। नहीं तो वो होगा, जो कभी नहीं हुआ होगा। सरकार रोक लगा दे, नहीं सिनेमाघरों में फिल्म रिलीज होने पर वहां वो होगा, जिसे इतिहास देखेगा। फिल्म के बहाने तोगडिया ने भाजपा नेताओं पर भी निशाना साधा और कहा कि हिन्दुत्व की बात करने वाले कहां है।

क्यों फिल्म पर रोक नहीं लग रही है। रानी पद्मनी देश और हिन्दू समाज का गौरव है। उसका अपमान किसी भी कीमत बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जो कोई इतिहास और हिन्दू समाज की छवि धूमिल करेगा, उसे बख्शा नहीं जाएगा। गौरतलब है कि फिल्म पद्मावती को लेकर देश में जबरदस्त विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। संसद की पीटिशन कमेटी भी फिल्म के संबंध में सुनवाई कर रही है। हालांकि सुप्रीम कोर्ट दो बार फिल्म पर बैन लगाने संबंधी याचिकाओं को खारिज कर चुका है। यहीं नहीं सुप्रीम कोर्ट फिल्म और फिल्म कलाकारों पर हो रही गलत बयानबाजी पर टिप्पणी करते हुए कह चुका है कि जिम्मेदार लोग गलत बयानबाजी नहीं करें।

LEAVE A REPLY